mp voting percentage:आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 आज के दिन वोटिंग शुरू हुई| तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि MP Election Voting Percentage पर वोटिंग हुई है|मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं|मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है।
Madhya Pradesh Election 2023 Voting: मध्य प्रदेश में मतदान जारी है।मध्य प्रदेश में वोटिंग की रफ्तार तेज बनी हुई है। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बड़ी संख्या में मतदान देने पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार(17 नवंबर) को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे|
MP Election Voting Percentage
मध्य प्रदेश में वोटिंग की रफ्तार तेज बनी हुई है। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बड़ी संख्या में मतदान देने पहुंच रहे हैं। राज्य में शाम पांच बजे तक 71.11 फीसद मतदान हुआ है। मालूम हो कि पिछली बार एमपी में कुल 75 फीसद वोटिंग हुई थी। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भोपाल की चार विधानसभा सीटों में सबसे कम वोटिंग हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र बुधनी ने वोटिंग में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को पछाड़ दिया है।
इंदौर की नौ विधानसभा में शाम पांच बजे तक 64.95 प्रतिशत हुई वोटिंग
देपालपुर- 75.30 प्रतिशत
महू- 70.54 प्रतिशत
इंदौर 1- 62.30 प्रतिशत
इंदौर 2- 60 प्रतिशत
इंदौर 3- 63.56 प्रतिशत
इंदौर 4- 61.30 प्रतिशत
इंदौर 5 – 60.45 प्रतिशत
राऊ- 64.39 प्रतिशत
सांवेर- 70.10 प्रतिशत
ऐसी रही मध्यप्रदेश में मतदान की चाल
शाम पांच बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 प्रतिशत मतदान
* पाटन – 71.20 प्रतिशत
* बरगी – 72.46 प्रतिशत
* जबलपुर पूर्व – 53.65 प्रतिशत
* जबलपुर उत्तर – 68.40 प्रतिशत
* जबलपुर केंट – 52.20 प्रतिशत
* जबलपुर पश्चिम – 60.40 प्रतिशत
* पनागर – 72.46 प्रतिशत
* सिहोरा – 75.80 प्रतिशत
शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान
जैतपुर सीट पर 77.76 %, ब्योहारी सीट पर 72.54 % और जयसिंहनगर सीट पर 77.19 % वोट पड़े।
दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट
- जबेरा सीट पर 78.50%
- दमोह सीट पर 70.98%
- पथरिया सीट पर 72.61%
- हटा सीट पर 73.31%
सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान
- सीहोर सीट पर 70.20%
- आष्टा सीट पर 72.06%
- इछावर सीट पर 72.66%
- बुधनी सीट पर 71.28%
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल नतीजे
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रखी है. दोनों की कोशिश अपना वोट बैंक बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा नए वोटरों को जोड़ने की है. इस बीच प्रदेश में एक दिलचस्प सर्वे आया है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, मतदान में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी ब्राह्मण, किरार-धाकड़, जाटव-सतनामी, कुर्मी, यादव, बनिया और राजपूत सहित अन्य जातियों के बीच पहली पसंद है.
वहीं, इस सर्वे में कांग्रेस पार्टी को राज्य में मुसलमानों और भील समुदाय की पहली पसंद बताया गया है. बता दें कि इससे पहले एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों में बताया गया था कि कैसे यहां सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 230 में से 113 से 125 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 104 से 116 सीटें मिलने की संभावना है.