e taxi scheme portal registration in hindi:हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों के लिए सरकार ने ई-टैक्सी योजना की शुरुआत की है। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी योजना की औपचारिक शुरुआत की। योजना के तहत सरकार ई-टैक्सी खरीदने पर बेरोजगारों को कमाई की गारंटी के साथ 50 फीसदी अनुदान देगी। पहले चरण में 500 ई-टैक्सी परमिट दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ई-टैक्सी योजना के लिए 23 साल से अधिक के युवाओं को एक माह के भीतर पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। अगर कोई युवा 20 लाख की ई-टैक्सी खरीदता है तो उसे सरकार 10 लाख रुपये अनुदान देगी।टैक्सी को सरकारी महकमों में लगाकर युवा मासिक 40 हजार रुपये तक कमा सकेंगे। ई-टैक्सी खरीदने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण लेने में श्रम विभाग मदद करेगा और ऋण लेने की शर्तों में ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस तरह की योजना शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है।
ई-टैक्सी की चार्जिंग के लिए 12 जिलों में 17 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। परिवहन और बिजली बोर्ड अपने स्तर पर भी चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे। इस मौके पर राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, सीपीएस संजय अवस्थी, विधायक कुलदीप राठौर, परिवहन विभाग के सचिव आरडी नजीम, श्रम एवं पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
E Taxi Scheme Portal
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-टैक्सी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ई टैक्सी खरीदने पर बेरोजगार युवाओं को कमाई की गारंटी के साथ-साथ 50 फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा। जिससे न केवल राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी बल्कि ई वाहनों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Himachal e-Taxi Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आपको इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक तक पढ़ना होगा।
Himachal e-Taxi Scheme 2023 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Himachal e-Taxi Scheme |
शुरू की गई | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | परिवहन विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | ई-टैक्सी खरीदने पर बेरोजगारों को कमाई की गारंटी के साथ अनुदान प्रदान करना |
अनुदान राशि | 50 फ़ीसदी |
बजट राशि | 680 करोड़ रुपए |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://himachal.nic.in/ |
ई–टैक्सी योजना का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ई-टैक्सी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-टैक्सी खरीदने पर अनुदान प्रदान करना है। ताकि इस योजना के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके और राज्य में बेरोजगारी दर में भी कमी आ सके। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा E-Taxi और E-Bus खरीदने पर युवाओं को 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।
मासिक किराए पर हायर करेंगे ई- टैक्सी
राजीव गांधी ई-टैक्सी स्वरोजगार योजना की खासियत यह है कि इसके तहत उपदान पर वाहन लेने वाले युवाओं के वाहन सरकारी अदारों में चलेंगे। इसके लिए विभाग आन लाइन आवेदन मांगेंगे। विभागों की मांग पर उनके साथ युवाओं के वाहन अटैच होंगे। विभागों में चालकों के सरप्लस होने की स्थिति में उन्हें दूसरे विभागों में भेजा जाएगा। विभाग युवाओं से कम से कम चार साल के ई- टैक्सी मासिक किराए पर हायर करेंगे।
हादसा का खर्च मालिक करेगा वहन
हर महीने वाहन 2500 किमी चलेगा। साल में 30 हजार किमी से अधिक चलने की स्थिति में वाहन मालिक को डेढ़ रुपया प्रति किमी की दर से तय भाड़े से अधिक भाड़ा मिलेगा। वाहन प्रदेश की सभी सड़कों पर दौड़ेंगे। ई- टैक्सी की चार्जिंग व अकस्मात कोई हादसा होने की स्थिति में इसका खर्च वाहन के मालिक को वहन करना होगा।
वाहन के स्वामी को विभाग की मांग पर ई-टैक्सी मुहैया करवानी होगी। तय अवधि में ई-टैक्सी उपलब्ध न करवाए जाने की स्थिति में वाहन मालिक को विभाग दंडित भी कर सकता है। साथ ही चालक का विकल्प भी उसे स्वयं ही देना होगा।
ई–टैक्सी योजना के लिए पात्रता
- योजना के तहत युवाओं को परिवहन निगम के पास आवेदन करना होगा।
- परिवहन विभाग के पास मूल हिमाचली, 12 वीं पास का प्रमाण पत्र तथा 7 साल के ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के साथ युवाओं को आवेदन करना है।
- परिवहन विभाग आवेदकों की छंटनी करने के बाद पात्र युवाओं के दस्तावेजों को उद्योग विभाग को भेजेगा। उद्योग विभाग के माध्यम से दस्तावेज बैंकों को जाएंगे।
- जिस भी बैंक से युवा ई-टैक्सी के लिए आवेदन करेगा उसके खाते में 50 फीसद उपदान की रकम जाएगी।
Himachal e-Taxi Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
पीएम किसान सम्मान निधि 15 किस्त जारी हुई
हिमाचल प्रदेश ई–टैक्सी योजना 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको e-Taxi हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने ई-टैक्सी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- आपको अपना नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आरटीओ संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको स्थाई पता, पत्राचार का पता, व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- सफल पंजीकरण की पुष्टि होने पर आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।
- इस प्रकार आप ई-टैक्सी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।