PM Drone Didi Yojana:किसानों के फायदे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. साथ ही कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बड़े इसके लिए भी सरकार काम कर रही है. आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ किया गया. ड्रोन दीदी योजना के तहत 1261 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ महिलाओं को 15 हजार ड्रोन वितरित किए जाएंगे|
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराने की एक केंद्रीय योजना को मंजूरी दे दी गई है। जिसका नाम ड्रोन दीदी योजना है। इस योजना के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह को कृषि के इस्तेमाल के लिए किसानों को किराए के तौर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा।
यह ड्रोन कृषि कार्य उर्वरकों के छिड़काव आदि के लिए उपयोग में लिए जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना के तहत यह ड्रोन 2023-24 और 2025-26 के दौरान मुहैया कराए जाएंगे। महिला ड्रोन पायलट को इस योजना के तहत हर महीने मानदेय भी दिया जाएगा। इसके अलावा महिला ड्रोन सखी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
PM ड्रोन दीदी योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की आवश्यकताओं को पहचानने और उन्हें उनके अधिकार देने के प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के दृष्टिकोण के कारण नई आकांक्षा पैदा हुई है साथ ही करोड़ों नागरिकों के बीच उपेक्षा की भावना समाप्त हुई है. पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे अभियान को ड्रोन दीदी से अधिक मजबूती मिलेगी. इससे आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे. इससे किसानों को बहुत ही कम कीमत पर ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक मिल पाएगी. जिसकी मदद से समय, दवा, उर्वरक की बचत होगी|
वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महिलाओं को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ड्रोन दीदी के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण होगा, वह आत्मनिर्भर बनेगी, रोजगार सृजन से उनकी आजीविका बेहतर होगी. इसके साथ ही खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढने से खेती भी उन्नत होगी.
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों की क्षमता बढ़ाने और आजीविका बेहतर करने के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम की कल्पना बेहद शानदार है. उन्होंने कहा कि यूरिया, डीएपी और पेस्टीसाइड का जब खेतों में छिड़काव होता है तो शरीर पर इसका प्रभाव पड़ता है. इसके अलवा इस दौरान कहीं ज्यादा तो कहीं कम छिड़काव जैसा असंतुलन भी रहता है. मगर जब ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ेगा तो शरीर पर दुष्प्रभाव कम होगा और उर्वरक की खपत भी कम हो जाएगी|
प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना 2023-24 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM Drone Didi Yojana |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | स्वयं सहायता समूह की महिलाएं |
उद्देश्य | किसानों को कृषि के उपयोग के लिए किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराना |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया | अभी उपलब्ध नहीं |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
15,000 महिला को मिलेगा ड्रोन ड्रोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विकास भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों से भी बात चीत की. ड्रोन दीदी योजना के तहत, अगले कुछ वर्षों में सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च कर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन मुहैया कराने का फैसला किया है|
ड्रोन उड़ाने पर महिलाओं को मिलेंगे महीने के 15000 रुपये
इस ड्रोन योजना के माध्यम से ड्रोन उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव में सहायता मिलेगी. इसके लिए इन महिलाओं को करीब 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. ड्रोन पायलट और सह-पायलट को हर महीने ड्रोन उड़ाने के लिए निश्चित राशि मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर उसके लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये दिए जाएंगे|
ड्रोन का उपयोग खेती के लिए कितनी फायदेमंद
किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था . अब इस ड्रोन तकनीक से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकेगा. इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी. पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे. जिससे फसलों में कीड़े लग जाते थे और फसलें बर्बाद होती थीं, मगर अब ड्रोन से एक भी बार में ज्यादा एकड़ में छिड़काव हो सकेगा|
ब्याज दर में सरकार की तरफ से तीन प्रतिशत की दी जाएगी छूट
इस लोन की ब्याज दर में सरकार की तरफ से तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।महिला एसएचजी से जुड़ी दसवीं पास 18 वर्ष से अधिक आयु वाली किसी महिला को ड्रोन उड़ाने के लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पायलट महिला को 15,000 रुपए मासिक का मानद भी दिया जाएगा। उसकी सहायता के लिए एक को-पायलट भी होगी जिसे प्रतिमाह 10,000 रुपए दिए जाएंगे। वैसे ही ड्रोन की मरम्मत आदि के काम के लिए भी कुछ महिलाओं को ट्रे¨नग दी जाएगी जिन्हें प्रतिमाह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। ड्रोन सप्लाइ करने वाली कंपनी ड्रोन उड़ाने से लेकर इसकी मरम्मत तक की ट्रेंनिग देगी।
Saathee Portal:फ्री में कर सकेंगे IIT और नीट की तैयारी
PM Drone Didi Yojana 2023-24 के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना को शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से 15000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे।
- स्वयं सहायता समूह को कृषि के इस्तेमाल के लिए किसानों को किराए के तौर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- यह योजना एसएचजी की महिलाओं को स्थाई व्यवसाय और जीविका सहायता प्रदान करेगी। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष कम से कम 1,00,000 रुपए की अतिरिक्त आय हासिल हो सकेगी।
- केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन की खरीद के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन की लागत का 80 फ़ीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपए तक प्रदान किए जाएंगे।
- इस योजना के तहत महिला ड्रोन पायलट को 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- Women Self Help Group Drone Scheme के अंतर्गत चुनी गई महिला ड्रोन पायलट को हर महीने 15,000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से किसानों को किराए पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ड्रोन मिल सकेगा जिससे वह अपनी खेती कर सकेंगे।
- यह योजना किसानों को कृषि में एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।
Drone Didi Yojana 2023-24 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
जो कोई भी इच्छुक महिलाएं ड्रोन दीदी योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहती है। तो उनको अभी थोड़े दिनो की प्रतिक्षा करनी होगी। क्योकिं अभी फिलहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। अभी इस योजना को लागू नही किया गया है। जल्दी ही सरकार द्वारा ड्रोन दीदी योजना को लागू कर आवेदन से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। तभी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवश्य अवगत कराएगें ताकि आप आसानी से योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके।